दरियागंज की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, भारी संख्या में उमड़ी भीड़

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के खतरनाक रूप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लॉकडाउन का आदेश पारित कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की देख रेख का हुक्म दिया था. बावजूद इसके, दिल्ली की सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोग इखट्टे हुए नज़र आए.

दरअसल, आज दिल्ली में वीकली लॉकडाउन का पहला दिन है, फिर भी दिल्ली राजधानी के दरियागंज में स्थित एक सब्जी मंडी में सभी कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं. ख़बरों के अनुसार, आज सुबह से ही सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ी देखी जा रही है. ऐसे में, न तो किसी को अपने मास्क की फिक्र है और न ही शारीरिक दूरी बनाने की.

बता दें, ऐसा ही कुछ दिल्ली की सड़कों का भी आलम बना हुआ है, संपूर्ण तालाबंदी लगने के बाद भी जमकर गाड़ियां दौड़ रही हैं. कई जगहों पर तो हैवी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है.

कोरोना संक्रमित रोग को नियंत्रण में लाने के लिए दिल्ली सरकार ने19 अप्रैल को निर्देश दिया था कि, बीते सोमवार रात 10 बजे से आगामी सोमवार यानि 26 अप्रैल की सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी गैर ज़रूरी गैविधियों पर पाबंदी रहेगी। ज़रुरत पड़ने पर आवा जाहि करने के लिए साथ में इ पास का होना ज़रूरी है.