Smriti : ‘जो देश के टुकड़े चाहते, वो उनके साथ खड़ी हुईं’

Smriti : 'जो देश के टुकड़े चाहते, वो उनके साथ खड़ी हुईं'
Smriti : ‘जो देश के टुकड़े चाहते, वो उनके साथ खड़ी हुईं’

Smriti ने जेएनयू मामले पर बोलते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दीपि‍का देश को बर्बाद करने वालों के साथ खड़ी हुईं।

सत्यकेतन समाचार : जेएनयू में छात्रों का साथ देने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर पिछले दिनों बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाया था। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दीपिका पर निशाना साधा।

स्‍मृति ने कहा- दीपिका उनके साथ खड़ी हुईं जिन्होंने लड़कियों को दरिंदे के तरह मारा

Smriti ने कहा कि दीपिका देश के टुकड़े करना चाहती हैं। जेएनयू मामले पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने दीपिका पर जमकर बोला। उन्होंने कहा, ‘जिसने भी यह खबर (जेएनयू में दीपिका का जाना) पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं ?’ ‘यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं। जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं, वह उनके साथ खड़ी हुईं। जिन्होंने लाठि‍यों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया।’

स्मृति ने दीपि‍का के पॉलिट‍िकल इंटरेस्ट का किया खुलासा

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने स्मृति ईरानी की इस टिप्पणी का एक वीडियो ट्वीट भी किया है। स्मृति ने कहा, ‘साल 2011 में दीपिका ने कहा था कि वे कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं।’ जेएनयू हमला मामले पर पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के सामने रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

साक्षी महाराज ने भी लगाया है आरोप

साक्षी महाराज ने दीपिका पादुकोण पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जेएनयू जाने के बाद दीपिका ने खुद को लुटा सा महसूस किया होगा। छात्र नेता कन्हैया कुमार के साथ खड़े होने पर उनकी आत्मा रोई होगी।

यह भी पढ़े :

http://l1e.d8f.myftpupload.com/deepika-padukone-reaches-jnu-supports-protest-against-violence/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/jnu-violence-hindu-raksha-dal-said-we-committed-violence/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *