नई दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को कुछ लड़कों ने ‘गोली मारो…को’ के नारे लगाए। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल इन सभी लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है साथ ही यह भी पता नहीं लग पाया है कि इन सबने ऐसा किया क्यों?
समाचार एजेंसी ANI ने डीसीपी मेट्रो के हवाले से बताया गया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर छह लड़के ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…को’ के नारे लगा रहे थे। हमने उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया था और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।