
सत्यकेतन समाचार, अभिषेक सिसोदिया। अंकिता दवे का बोल्ड लुक हुआ वायरल। अंकिता दवे जिनका नाम आज के समय में हर नौजवान की जुबान पर है। जी हां हम बात कर रहे है श्रृंगारदान (Shingardaan) वेब सीरीज की अंकिता दवे की जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने फैंस की संख्या काफ़ी बढ़ा ली है। अंकिता दवे की श्रृंगारदान वेब सीरीज 16 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी। बात करें अंकिता दवे के सोशल मीडिया अकाउंट की तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी फैंस है इसका एक कारण ये भी है कि अंकिता दवे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत एक्टिव रहती है। अगर हम बात करें अंकिता दवे के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट की तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अंकिता दवे के फैंस की कुल संख्या 1.3 मिलियन(Million) है। अंकिता दवे अपने लाइव अपडेट (Live update) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है।
अंकिता दवे काम के साथ साथ अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती है। वह अपने वर्कऑउट की वीडियो और फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है। जिससे पता चलता है कि अंकिता दवे अपनी फिटनेस का भी ख्याल बहुत अच्छी तरह से रखतीं हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/gandi-baat-2-actress-anveshi-jain-bold-look-went-viral/