Jharkhand News: भाई-बहन बने “दाम्पत्य”, नाराज घरवालों ने दी ऐसी सजा

Jharkhand News: भाई-बहन बने “दाम्पत्य”, नाराज घरवालों ने दी ऐसी सजा

झारखंड का एक बड़ा ही अजब गजब सा फ़साना देखने को मिल रहा है, जहाँ एक भाई-बहन ने हाल ही में शादी रचा खुद को दांपत्य करार किया है. खबर मिलते ही, घरवालों ने इस अनोखे युवक-युवती से नाराज़गी जताते हुए बड़ी ही अनोखी सजा दी है.

यह अटपटे रिश्ते की घटना है झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में स्थित खरिका गांव की, जहाँ पर एक युवती को अपने ही भाई से प्यार हो जाता है, वह अपने भाई को अपने एहसासों के बारे में बता कर उससे शादी करने का प्रस्ताव रखती है. जिसके बाद, दोनों ने घरवालों की नज़रों से छुपते-छुपाते मंदिर में जा कर विवाह कर लिया। इस शर्मनाक हादसे के बाद युवती के घरवालों ने उससे सभी किस्म के संबंध समाप्त कर दिए, उनका कहना है कि इतनी नीच हरकत करने के बाद उससे समबन्ध रखना हमारे नियतंरण से बाहर है.

बता दें, वह दोनों युवक युवती आपस में चहेरे भाई बहन थे और दोनों एक ही घर में रहते थे। घरवालों के अनुसार, उस युवती के ही कहने पर युवक ने ऐसा किया था. जैसे ही यह बात पूरे परिजनों और गांव, मोहल्ले वाले लोगो को पता चली, सबने इससे असहमति जताई। अड़ोस-पड़ोस और परिजनों ने बीते शनिवार को घृणा दृष्टि से युवती का पुतला बना कर, उसकी शवयात्रा निकाल दी । उसके बाद, पुतलानुमा शव को श्मशान घाट में ले जा कर पूरे रिवाज़ो के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

खरिका गांव वालों के मुताबिक, दोनों शादी रचाने के बाद अभी तक घर नहीं लौटे। युवती की मां का कहना है कि, ”दोनों आपस में बहुत घुल-मिल के रहते थे लेकिन पता नहीं था कि उनका इतना शर्मनाक मनसूबा था, उन्होंने तो हमारी समाज में कही की नहीं छोड़ी।”