Shubh Mangal jyaada davdhaan : इन देशों में बैन हुई आयुष्मान की फिल्म

Shubh Mangal jyaada davdhaan
Shubh Mangal jyaada davdhaan

Shubh Mangal jyaada davdhaan, सत्यकेतन समाचार : आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ दुबई और मध्य पूर्व के देशों में रिलीज नहीं होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के विषय के चलते मेकर्स को यह झटका लगा है। मेकर्स ने फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र के किसिंग सीन को एडिट (संपादित) करने का विकल्प भी रखा लेकिन उन्हें साफ तौर पर यह कह दिया गया कि यह दिक्कत फिल्म के किसी दृश्य से नहीं बल्कि विषय से है।

Shubh Mangal jyaada davdhaan

गौरतलब है कि मध्य पूर्व एशिया के देशों में हिंदी फिल्मों के दर्शकों की भरमार है। वहां रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों को अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्राप्त होता है लेकिन समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्में वहां अपने आप ही बैन हो जाती हैं। इसके चलते इस फिल्म को किसी भी सूरत में वहां रिलीज नहीं किया जा सकता है।

Shubh Mangal jyaada davdhaan

मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब आयुष्मान की इस फिल्म पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया है। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ हिंदी सिनेमा जगत की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिनमें समलैंगिक रिश्तों को लेकर समाज में पनप रही नकारात्मक सोच पर कटाक्ष किया गया है।

Shubh Mangal jyaada davdhaan

आयुष्मान पहले ही बता चुके हैं कि समाज में यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में खुलकर बात करनी बहुत जरूरी है। यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस तरह की जिंदगी जीना चाहता है और किसके साथ जीना चाहता है। सिनेमा के दृष्टिकोण से सिर्फ यह बात ध्यान रखनी चाहिेए की ऐसे विषयों को मनोरंजन के साथ परोसना चाहिए, नहीं तो फिल्म और डॉक्यूमेंट्री में कोई फर्क नहीं रह जाएगा।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/mr-india-comeback-mr-india-returns-to-the-big-screen-ali-abbas-will-direct/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *