नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के मामलों में इज़ाफ़ा होता देख बीते सोमवार को दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीँ, दिल्ली के व्यापरियों की 10-15 दिनों के सम्पूर्ण तालाबंदी की मांग थी. शनिवार को राजधानी के व्यापारी संघठन कैट की एक बैठक हुई, जिसमे 2 मई तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया.
दरअसल, कोरोना संक्रमित रोग की दूसरी लहर से लगातार संक्रमितों के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र रखते दिल्ली के दुकानदारों और व्यापारियों ने सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी. जिसको लेकर आज फिर दिल्ली के पूरे बाजार के व्यापारियों ने आपस में गुट बनाकर चर्चा किया। बाद में उन्होंने खुद ही फैसला ले लिया कि, वह आगामी 2 मई तक अपनी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे।
बता दें, 2 मई तक बाजार बंद रखने का फैसला दिल्ली के व्यापारी संघठन ने स्वम लिया है. फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में आधिकारिक तौर पर 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है। जिसके दौरान सभी किस्म की गैर ज़रूरी सेवाओं और आवा-जाहि पर प्रतिबन्ध रहेगा. केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकल सकते हैं, वो भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए. कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर साथ में इ-पास लेकर जा सकते हैं.