IPL2021: शोएब अख्तर ने BCCI से IPL स्थगित करने कि की अपील, कहा कोरोना से जल रहा है भारत

IPL2021: शोएब अख्तर ने BCCI से IPL स्थगित करने कि की अपील, कहा कोरोना से जल रहा है भारत

एक ओर तो कोरोना महामारी के मामलों में प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ौतरी रेट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, देश में आईपीएल खेल पूरे ज़ोर शोर से जारी है। जबकि, कोरोना संक्रमण के खौफ़ से कई खिलाड़ियों ने खुदको आईपीएल मैच से बाहर कर दिया है। इन सबको देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी, शोएब अख्तर ने भी अपनी राय रखी।

क्या कहा पूर्व गेंदबाज, शोएब अख्तर ने

दरअसल, भारत के शमशानों में जलते शवों की तस्वीरें पूरे विश्व के लोगों में दहसत फैला रही है। जिसके बाद, पाकिस्तान राष्ट्र में तो मानों संवेदना की सुनामी ही आ गई हो। जहाँ कई पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत देश के लोगों के स्वास्थ के लिए कामना की। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो सांझा कर कहा कि, आईपीएल टी 20 मैचों को पोस्टपॉन होना चाहिए। यह हम सबको दिखाई दे रहा है कि, भारत देश आग से भभक रहा है। ऐसे में, मेरी बीसीसीआई से गुज़ारिश है कि अगर वह कर सकते हैं तो आईपीएल स्थगित कर दें। कोरोना की इतनी भयावह मार की तस्वीरों के बाद आईपीएल टी 20 मैच नहीं होने चाहीए।

अब तक कितने आईपीएल खिलाड़ियों ने मैच छोड़ दिया

भले ही इस बार आईपीएल मैचों को पूरी देख रेख और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया जा रहा है, लेकिन लीग में बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से हटते हुए देखा जा रहा है। जैसे कि, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, केन रिचर्डसन और एडम ज़म्पा हाल ही में टूर्नामेंट से हट गए हैं. जिसका कारण उन्होनें सार्वजनिक नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स टीम के बेन स्टोक्स भी खेल से बाहर हो गए. हालांकि, इसका कारण बेन के हाथ में आई गंम्भीर चोट है। आर अश्विन रविवार को SRH के खिलाफ खेलने के बाद IPL 2021 को छोड़ गए। जिसकी वजह अश्विन ने ट्वीट कर बताया कि वह अपने परिवार और सूचित प्रशंसकों का कोरोना जंग में समर्थन करना चाहते हैं।
इसके अलावा, एंड्रयू टाई, जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप्स, केन रिचर्डसन, लिआम लिविंगस्टोन, मार्क वुड, और मिशेल मार्श जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मैच बीच मे ही छोड़ दिया।