Husband Raj kundra ने किया Kiss तो Shilpa Shetty ने की पति की पिटाई, Funny Video

Husband Raj kundra ने किया Kiss तो Shilpa Shetty ने की पति की पिटाई, Funny Video

Raj kisses Shilpa Shetty's husband's beating video

कोरोना वायरस के कारण लोग अपने अपने घर में बंद है और समय बिताने के लिए नए-नए तरीके अपना रहें हैं. ऐसे ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. दोनों टिक टॉक पर कई मजेदार वीडियोज बनाते रहते हैं. अब शिल्पा ने अपना नया वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में शिल्पा अपना वार्डरॉब ठीक कर रही होती हैं तो तभी राज उन्हें किस करते हैं. शिल्पा फिर राज को कहती हैं, देखो जी काम के वक्त न किस मत किया करो. शिल्पा के ये कहते ही उनकी काम वाली कहती हैं, हां, मैडम जी अच्छे से समझा दो, मैं तो बोल-बोल कर थक गई.

https://www.instagram.com/p/CAIdHfzhqJJ/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, नजर हटी, दुर्घटना घटी, सच्चाई पता चलने पर, पिट गए हमारे पति. ये सुनते ही शिल्पा, राज को पीटने लग जाती हैं. बता दें कि वीडियो में कामवाली का रोल भी शिल्पा ने ही किया है.

यह भी पढ़ें:- 

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-dmrcs-tweet-indicates-can-metro-service-start-soon/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *