सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत (death) से शेखर सुमन (shekhar suman) इतने भावुक हो गए कि उन्होंने एक नारा (slogan) लगा दिया. छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले शेखर सुमन (shekhar suman) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत (death) से भावुक होकर ‘बिहार जिंदाबाद’ (Bihar Jindabad) के नारे लगाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत (death) हुए एक हफ्ता से अधिक का समय हो गया है.
यह भी पढ़ें:- Ramdev Corona Dawa: बाबा रामदेव ने लॉन्च की ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’
सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म (Nepotism) लेकर एक बहुत बड़ी बहस सी छिड़ गई है. कई लोगों के आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार होने से उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) ने आत्महत्या की है. इसी बीच शेखर सुमन (shekhar suman) ने भी सुशांत (Sushant) की मौत पर अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें:- भारतीय सीमा में ड्रोन द्वारा भेजे जा रहे थे हथियार, भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने किया साजिश को नाकाम
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सुशांत (Sushant) की मौत को लेकर सलमान खान (Salman Khan) व करण जोहर (Karan Johar) पर भी आरोप लगाए हैं. हालांकि इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने अपने फैन से अपील की थी कि वे सुशांत के चाहने वालों व उनके परिवार के साथ खड़े रहे. और जिस भाषा का इस्तेमाल उनकी ओर से किया गया है, उसे नजरअंदाज कर दें.
यह भी पढ़ें:- Ramdev Corona Dawa: बाबा रामदेव ने लॉन्च की ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’
वहीं, शेखर सुमन (shekhar suman) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहने वालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं. मुखौटे गिर गए हैं. पाखंडी लोग उजागर हो गए हैं. बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सज़ा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद.