बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर 2 साल का प्रतिबंद लग गया है। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है।शाकिब अल हसन अब 1 साल बाद ही क्रिकेट में वापसी कर सकेंगें। 3 नवम्बर से होने जा रही भारत के खिलाफ 3 मैचों की T20 सिरीज़ में खेल नहीं पाएंगे बतौर कप्तान वो टीम का हिस्सा थे।
दरअसल शाकिब को मैच फिक्सिंग के लिए 2018 में ट्राई सीरीज और 2018 में IPL के दौरान बुकी(सट्टेबाजों) ने संपर्क किया था और इस बात की सूचना शकिब अल हसन नें ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को नही दी जो की ICC के नियमों के खिलाफ है इस वजह से शकिब अल हसन पे बैन लगा है।
शकिब अल हसन का इस बैन को लेकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहना है जिस खेल से मुझे प्यार है, उससे बैन किए जाने से मैं काफी दुखी हूं लेकिन मैं अपनी सजा स्वीकार करता हूं। मैंने सटोरिए की पेशकश की जानकारी आईसीसी को नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।