Shabana Azmi Health Update: जावेद अख्तर ने दी जानकारी, अभी भी ICU में हैं शबाना आजमी

Shabana Azmi Health Update: जावेद अख्तर ने दी जानकारी, अभी भी ICU में हैं शबाना आजमी

सत्यकेतन समाचार: शनिवार को हुए एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस शबाना आजमी को दुर्घटना स्थल के पास वाले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जावेद अख्तर ने बताया है कि वो आईसीयू में हैं, लेकिन वो उनकी हालत ठीक हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार जावेद अख्तर ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है। वो आईसीयू में है लेकिन सभी रिपोर्ट्स पॉजिटिव है। लग रहा है कि कोई गंभीर दिक्कत नहीं है।’ वहीं शबाना आजमी की तबीयत को लेकर कहा था कि वो आईसीयू में है और उन्हें अगले 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

बता दें कि शनिवार शाम को शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे हाइवे पर एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें एक्ट्रेस घायल हो गई थीं। एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, शबाना आजमी के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का आरोप है, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ है।

खालापुर में दर्ज एफआईआर में ट्रक ड्राइवर की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि कार ड्राइवर की रैश ड्राइविंग की वजह से कार की मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक से भिड़ंत हो गई। एफआईआर के अनुसार कार ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। शबाना आजमी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बॉलीवुड के कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल भी पहुंच रहे हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शबाना आजमी के जल्दी ठीक होने की कामना की है। दूसरी ओर, पुलिस एक्सीडेंट को लेकर जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *