
Sex Racket Revealed, सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पुरे देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया. हालात ना सुधरने पर कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए 14 अप्रैल को PM मोदी ने लॉकडाउन-2 का एलान किया जिस की अवधि 15 अप्रैल से 3 मई 18 दिन की रखी गई और अब जैसा की आप जानते है 17 मई तक लॉकडाउन को बड़ा दिया गया है. इस महामारी से भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में इंडिया में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का पर्दा फास हो रहा है.
पंजाब की कपूरथला पुलिस ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान नन्हा कॉम्प्लेक्स में एक गेस्ट हाउस में रेड मारी. पुलिस मौके पर पहुंची तो शटर नीचे गिरा हुआ था. पुलिस शटर उठाकर अंदर घुसी तो गेस्ट हाउस का मालिक भी अंदर ही था. पुलिस सभी कमरों को चेक करते हुए अंदर दाखिल हुई तो एक कमरे में दो लड़कियां और एक लड़का दिखा. पुलिस को आता देख सभी ने जल्दी-जल्दी कपड़े पहने.

उसके बाद पुलिस ने अन्य कमरों की भी तलाशी ली. फिर वहां माैजूद इस ठिकाने के मालिक से पुराने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो उसमें भी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं. इसके बाद पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई. जानकारी के अनुसार, इस कॉम्प्लेक्स का एक और मालिक दिल्ली के रोहिणी में रहने वाला एक न्यायायिक अधिकारी है.
सिटी थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में चलने वाले इस अवैध गेस्ट हाउस की पहले भी शिकायत आयी थी. आज मौके पर रेड मारकर इन्हें पकड़ लिया गया. पकड़े गए लोगों में दो लड़कियां, एक लड़का और एक गेस्ट हाउस का मालिक था. इन पर कर्फ़्यू के उल्लंघन का मामला भी दर्ज होगा.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-and-sex-answers-to-important-questions/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/sex-racket-in-hotel-sex-racket-revealed-between-ayyashi-in-lockdown/