Sex racket in hotel: लॉकडाउन के बीच सेक्स रैकेट का खुलासा

Sex racket in hotel: लॉकडाउन में अय्याशी के बीच सेक्स रैकेट का खुलासा
Sex racket in hotel: लॉकडाउन में अय्याशी के बीच सेक्स रैकेट का खुलासा

Sex racket in hotel, सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पुरे देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया. हालात ना सुधरने पर कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए 14 अप्रैल को PM मोदी ने लॉकडाउन-2 का एलान किया जिस की अवधि 15 अप्रैल से 3 मई 18 दिन की रखी गई. इस महामारी से भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में देश की स्टील सिटी जमशेदपुर में स्पा पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. यहां कोलकाता की एक महिला एक महीने से लॉकडाउन में देह व्यापार चला रही थी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/who-warns-amidst-declining-economy-of-the-whole-world/

रविवार को जमशेदपुर के तीन सितारा (Three Star) होटल में स्पा पार्लर पर पड़े छापे में शहर के रईसजादे अय्याशी करते मिले. यह हालत तब हैं जब पूरे देश में महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है.

पुलिस ने होटल में वेश्यावृत्ति व्यापार करवाने के जुर्म में होटल मैनेजर और उसके मालिक सहित लड़की को जेल भेज दिया. बाकी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस ने बिस्टुपुर के थानेदार को सस्पेंड कर दिया है और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/quarantine-of-babu-jag-jeevan-rams-doctor-and-family-in-dhirpur-village/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/bjp-forms-part-of-awareness-campaign-against-corona-against-our-hindustan-song/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *