बीमारी और हादसे का कारण बन रहा बुराड़ी का नाला: राजबीर कटेवड़िया

बीमारी और हादसे का कारण बन रहा बुराड़ी का नाला: राजबीर कटेवड़िया

Sewer of Burari causing disease and accident: Rajbir Kattevadiya

बुराड़ी, सत्यकेतन समाचार। छह फुट चौड़ा नाला, कूड़े से लबालब भरा हुआ, नाले के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त दीवार (कहीं है, कहीं नहीं है), पूरे क्षेत्र की गंदगी का केंद्र, मक्खी-मच्छरों की भरमार से बीमारी और गंदगी के चलते हादसों का जिम्मेदार।’ बुराड़ी स्थित कमल विहार कॉलोनी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजबीर कटेवड़िया ने इस गंदे नाले की कुछ इसी तरह व्याख्या की।

Sewer of Burari causing disease and accident: Rajbir Kattevadiya

उन्होंने कहा कि ये नाला बुराड़ी की तमाम कॉलोनियों के लिए बीमारी और हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। लेकिन प्रशासन फिर भी आंखे मूंदकर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि बुराड़ी के पेप्सी रोड़ के किनारे एक नाला नथूपुरा होते हुए जीटी करनाल रोड़ तक स्थित है।

  •  बुराड़ी के कमल विहार स्थित नाला लोगों के लिए बन रहा गंभीर समस्या
  •  निगम पार्षद से लेकर विधायक तक सब जानते हैं हालत, फिर भी कार्रवाई नहीं

लेकिन स्थानीय विधायक संजीव झा के निवास स्थित चौक से कमल विहार के भक्त प्रहलाद चौक तक आते-आते इस नाले में कूड़े और गंदगी के चलते हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यह नाला कम और डलावघर ज्यादा नज़र आने लगा है। कूड़े और गंदगी का जमाव नाले पर इस कदर है कि जानवर इस पर बिना डूबने के डर से उछल कूद कर रहे हैं।

कमल विहार ए-1 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजबीर कटेवड़िया ने बताया कि वे कई साल से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हैं। ये नाला पहले भी था। लेकिन पिछले कुछ सालों से जो इसकी बदहाली हो रही है, वो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। नाले के दोनों तरफ स्थित दीवार टूट गई है। नाले के पानी के ऊपर कूड़े की करीब दो ढाई फुट परत जमी हुई है। आए दिन जानवर या लोग इसके चलते हादसे का शिकार हो रहे हैं। गंदगी के चलते बीमारी का डर सता रहा है। लेकिन स्थानीय निगम पार्षद या स्थानीय विधायक सब कुछ जानकर भी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *