नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आजादपुर मंडी के एक आढ़ती से आदर्श नगर थाना इलाके में बुधवार सुबह दिनदहाड़े एक बदमाश साढ़े सात लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गया। थैले में कुछ चेक भी रखे थे। यह रुपए वह अपने घर से स्कूटर पर पास के ही पंजाब नैशनल बैंक में जमा कराने ले जा रहे थे। बैंक के सामने स्कूटर लगाकर जैसे ही उन्होंने थैला उतारा, वैसे ही दूर खड़ी बाइक पर बैठे तीन बदमाशों में से एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके पास आया और रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गया। आढ़ती हक्के-बक्के रह गए।
अचानक हुई घटना से एक बार को उनकी समझ में नहीं आया कि क्या करें। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि उनके रुपयों से भरे थैले को एक बदमाश छीनकर भाग रहा है। वह उसके पीछे भागे। लेकिन बदमाश आगे खड़ी काले रंग की बाइक पर बैठ गया। उस पर पहले से ही दो बदमाश बैठे हुए थे। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। मामले में नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित व्यापारी का नाम सुशील है। वह आदर्श नगर इलाके में ही रहते हैं। आजादपुर मंडी में आढ़ती हैं। बताया गया है कि उनके पास जो कैश था। वह पेमेंट का पैसा था। जो वह बैंक में जमा कराने जा रहे थे। उनके पास कुछ चेक भी थे। वह भी थैले में ही रुपयों के साथ चले गए।