
Serological survey: दिल्ली में शनिवार से शुरू होगा सीरोलॉजी सर्वे राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहें है. लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रक्त संबंधी सर्वेक्षण सीरोलॉजी सर्वे (Serological survey) शनिवार से शुरू किए जाएंगे. इस सर्वे के जरिए दिल्ली में कोरोना वायरस का व्यापक विश्लेषण किया जाएगा तथा वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने में भी यह सहायक होगा.
यह भी पढ़ें:- Diesel/Petrol: इतिहास में पहेली बार पेट्रोल से अधिक कीमत पर बिक रहा हैं डीजल
21 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की गई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया था. सर्वे 27 जून से शुरू किया जाएगा, इससे संबंधित सभी दलों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. गृह मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि दिल्ली में 27 जून से 10 जूलाई के बीच करीब 20 हजार लोगों की यह जांच की जाएगी. सीरोलॉजी (एंटीबॉडी) जांच समुदायों के बीच निगरानी रखने के लिए होती है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता के बारे में जानकारी मिल सकती है.