Sensex : शेयर बाजार में हाहाकार, अगस्त 2014 के बाद आज निचले स्तर पर Sensex

Sensex : शेयर बाजार में हाहाकार, अगस्त 2014 के बाद आज निचले स्तर पर Sensex

Sensex : शेयर बाजार में हाहाकार, अगस्त 2014 के बाद आज निचले स्तर पर Sensex

Sensex, सत्यकेतन समाचार : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बाजार में 1 महीने में दूसरी बार आज फिर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है. Lower Circuit के बाद भारतीय शेयर बाजार में Pre-Open कारोबार शुरू हुआ. 10.45 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्‍स 8.08 फीसद यानी 2416.56 अंक टूटकर 27,499.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स 3521.36 अंक यानी 11.73 फीसदी गिरकर 26540 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 973.50 अंक यानी 11.13 फीसदी गिरकर 7771.95 पर है.

बाजार में गिरावट की ये हैं वजाहें

सेंसेक्स आज सुबह 2700 अंक गिरकर खुला तो वहीं निफ्टी 8000 के नीचे आ गया है. कोरोना वायरस का डर निवेशकों पर हावी नजर आ रहा है. दुनियाभर के बाजारों में कमजोर कारोबार दिख रहा है. SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों में आ रही है मंदी और तेजी

शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर यस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

दुनियाभर के शेयर बाज़ारों का बुरा हाल

SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि निक्केई 94.52 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त साथ 16,647.35 के स्तर पर नजर आ रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 7.43 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. वहीं ताइवान का बाजार 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,949.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि हैंगसेंग 4.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,803.58 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, कोस्पी में 5.28 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. शंघाई कम्पोजिट 2.458 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,678.25 के स्तर पर दिख रहा है.

शुक्रवार को दिखा था भारी उतार-चढ़ाव

इसके पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक मजबूत हो गया था. इसी तरह, निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी रही. लेकिन कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5.75 फीसदी या 1627.73 अंक मजबूत होकर 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-live-update-know-whats-open-and-whats-closed-due-to-delhi-lokdown/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *