
नई दिल्ली, रितेशु सेन। उच्च तापमान और यह धूप की कालिमा कुछ ही दिनों में अपनी चरम सीमा पर होगी। हमारे निकाय से लेकर रूह तक गर्मी की बदहाली से बचने के लिए किसी शांत, शीतल और मनभावन वादियों की गुहार लगाने लगेंगी। ऐसे में आपको चाहिए कि आप किसी ठंडी, हरी-भरी या पहाड़ी जगह घूम आएं.
अगर आप भी घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की ताक में हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं है, भारत के सबसे हसीं वादियों से भरे राज्य, उत्तराखंड की कुछ ख़ास ठौर जहां पर आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
उत्तराखंड में घूमने लायक जगह !
वैसे तो पूरा का पूरा उत्तराखंड ही हिल स्टेशन, तीर्थ यात्रा और प्राकृतिक से जुड़े लोगों के लिए है, फिर भी हमने आपके लिए कुछ ख़ास 4 पर्यटन स्थलों का ब्यौरा तैयार किया है.
नैनीताल:
नैनीताल उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यह पहाड़ों के बीच शांत और ठंडी बर्फ से ढकी झील है. झीलों की नगरी में इसे “नैनी झील” के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ की नदी, ठंडी सड़क और ढलते सूरज की लालिमा का नज़ारा देखने योग्य होता है.
अगर आप छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो, नैनीताल एक बेहतर चुनाव होगा।
मसूरी:
उत्तराखंड राज्य के देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है मसूरी नाम का रमणीय पर्वत नगर. आम भाषा में कहें तो, मसूरी पर्वतों में घूमने-फिरने की जगह है. पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक चयन किया गया ग्रीष्मकालीन स्थल, मसूरी ही है, जिसकी वजह यहां के वन-जीव, हरी-भरी पहाड़ियां, शांतिपूर्ण माहौल और बर्फ की चादर ओढ़ी वादियां हैं।
रानीखेत:
अल्मोड़ा जनपद में बसा रानीखेत, सप्ताहांत की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे उत्तम हिल स्टेशन है. अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां घूमने भर से आपका मिजाज़ बेहतर हो जाएगा क्योंकि यह घने वृक्षों से घिरा हुआ पहाड़ी पर्यटन स्थल है.
प्रकृतियों के इस रानी क्षेत्र में आप बाइकिंग, राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी अडवेंचरस एक्टिविटीज़ का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क:
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य के रामनगर में बसे हिमालयों के मध्य एक बहुत ही रोचक नेशनल पार्क है। यह भारत के प्राचीन राष्ट्रीय प्राणिउद्यानों में से एक है.
बता दें, इसकी स्थापना वर्ष 1936 में बंगाली बागों जैसे लुप्त जानवरों की रक्षा करने के लिए हैली नेशनल पार्क नाम से हुई थी. बाद में, इसका नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पड़ गया. यहाँ पर अभी आपको तकरीबन 580 तरह के पक्षी, 488 से अधिक प्रकार के पेड़-पौधे और विविध प्रजातियों के लुप्त जानवर देखने को मिल सकते हैं.
यह वर्षों से पर्यटकों और वनजीव प्रेमियों के लिए एक बेहतर चुनाव रहा है. यहां पर आपको पशु- पक्षी से लेकर नदी, पहाड़, घास के मैदान और खूबसूरत सी झील देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड की इन चार जगहों पर आप अपने परिवार के साथ गर्मियों में आंनद ले सकते हैं।