Congress पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा
Congress केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा

केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। लिस्ट के मुताबिक, वीवीआईपी नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा है।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देर रात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। विधानसभा की वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से पार्टी ने रोमेश सभरवाल को मैदान में उतारा है। सभरवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

congress candidate list: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट

Congress की दूसरी लिस्ट
Congress की दूसरी लिस्ट

बताया गया कि 40 साल से कांग्रेस में सक्रिय सभरवाल लंबे समय से नई दिल्ली सीट से टिकट मांगते रहे हैं। उन्हें पार्टी के भीतर अजय माकन का प्रतिद्वंदी माना जाता है। लंबे समय बाद सभरवाल की इच्छा पूरी करते हुए पार्टी ने उन्हें इस बार उनकी पसंदीदा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने भी सोमवार को जारी अपनी दूसरी लिस्ट में नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने यहां से सुनील यादव को टिकट दिया है।

61 सीटों पर उम्मीदवार तय

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में सभरवाल के अलावा रमिंद्र सिंह बमराह को तिलक नगर से, रॉकी तुसीद को राजेंद्र नगर से, प्रमोद कुमार यादव को बदरपुर से, अमरीश गौतम को कोंडली से, भीष्म शर्मा को घोंडा से और अरबिंद सिंह को करावल नगर सीट से टिकट दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उसने 57 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की थी, जिसमें हारून युसुफ और अलका लांबा जैसे उम्मीदवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *