जहानाबाद। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय जहानाबाद में समारोह पूर्वक हो गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार भूषण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताएं प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा, देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है।
वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले को मेडल देकर सम्मानित किए, मौके पर मौजूद मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जहानाबाद ने कहे की प्रशिक्षण से जीवन बेहतर बनाने एवं अनुशासन की शिक्षा दिया जाता है, प्रशिक्षण दे रहे हरिशंकर कुमार ,जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय जहानाबाद, मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद, सुखदेव प्रसाद वर्मा इंटर विद्यालय टेहटा ,राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मखदुमपुर ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंजौरा से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किए। वही शिक्षक के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों की संख्या में स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्रा मौजूद रहे।