सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ने कोविड टीकाकरण में गुरूवार को लगाया शतक

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ने कोविड टीकाकरण में गुरूवार को लगाया शतक

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली देहात के नरेला स्थित दिल्ली सरकार का सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में गुरूवार को पहली बार 117 लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कराया। यानि गुरूवार को टीकाकरण अभियान के दौरान हरिश्चंद्र अस्पताल ने कोविड टीकाकरण में शतक लगाया है।

प्रशासन का कहना है कि इसमें सुरक्षा बल, अस्पताल का स्टाफ शामिल है। अस्पताल प्रशासन से मिली ताजा जानकारी के अनुसार पिछले माह जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दौरान 20-50 लोगों को ही टीकाकरण प्रतिदिन हो पा रहा था। गुरूवार को पहली बार सौ से अधिक संख्या में नागरिकों ने टीकाकरण कराया है। प्रशासन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि नागरिकों में जागरूकता फैल रही है और टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।

घबराने की नहीं हैं जरूरत: डॉ. ज्योति तलवार

हरिश्चंद्र अस्पताल के चक्षु विभाग की प्रमुख डॉ. ज्योति तलवार ने बताया कि इस टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर टीकाकरण करने वालों के लिए सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष ने बताया कि टीकाकरण के देश मजबूती कर तरफ बढ़ रहा है। इससे कोरोना महामारी का भय दूर होगा और देश फिर से सामान्य गति पर आ जाएगा। कोविड टीकाकरण देश को फिर से सशक्तिकरण की तरफ ले जा रहा है।