
सत्यकेतन समाचार: (Government Job) पूर्वी रेलवे ने बंपर सरकारी नौकरी निकाली है। इसके तहत फिटर, वेल्डर,लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रशियन समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन सभी पोस्ट पर कुल 2792 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 14 फरवरी है। इसलिए कोशिश करें कि फटाफट आवेदन कर दें, जिससे आखिरी वक्त में होने वाली हड़बड़ी से बच सकें। उम्मी दवार इस ऑफिशियिल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस Sarkari Job के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।