नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना सर्वव्यापी महामारी की बढ़ती त्राहि से पूरा भारत जूझ रहा है. कई मरीज़ों की मौत अस्पतालों में पड़ी फैसिलिटी की किल्लत से हो जा रही है. इसी बीच, दिल्ली के अस्पतालों से कोरोना मरीज़ों के लिए कुछ राहतभरी खबर आ रही है.
दरअसल, दिल्ली में स्थित छतरपुर में हाल ही में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर ओपन किया गया है. दिल्ली में रह रहे किसी भी मरीज़ को बेड्स, वेंटिलेटर्स, मेडिसिन्स या कोविड इंजेक्शंस की कमी महसूस हो रही हो तो वो सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में संपर्क कर सकता है. इसके लिए मरीज़ों के पास खासतौर से 2 विकल्प रहने वाला है.
कैसे करें सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में संपर्क ?
मरीज़ और उसके परिजन चाहें तो सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिजिटली अप्लाई कर सकते हैं या फिर इन नंबर्स में से किसी पर डायल कर अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं. सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में संपर्क करने के लिए- 011 26655547, 011 26655949 , 011 26655549 में से किसी भी नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं.
बता दें, अभी हालिया दिनों में ही नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित त्रिपाठी हॉस्पिटल को कोरोना मरीज़ों के इलाज करने वाले सेंटर में तब्दील किया गया है. और वहाँ ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और आईसीयू सामानों के साथ अभी करीब 50 बेड्स मौजूद हैं. यह सभी कोरोना मरीज़ों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यहाँ सम्पर्क करने के लिए 91 9711621081 नंबर पर डायल कर सकते हैं.