सत्यकेतन समाचार: हरियाणी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के ‘गजबन पानी ले चली’ गाने का फितूर अभी आपके सिर से उतरा भी नहीं होगा कि सपना आपके सामने फिर हाज़िर हैं एक और गाना लेकर। सपना के गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लॉकडाउन के दौरान फैंस का मनोरंजन करने के लिए सपना का नाय गाना रिलीज़ किया गया है। इस गाने के बोल हैं ‘गजबन छोरी’ ।
अपने गानों में अक्सर देसी लुक में नजर आने वाली सपना इस गाने में बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। सपना इस गाने में काफी मॉर्डन लुक में नज़र आ रही हैं। गाने में एमडी देसी रॉकस्टार फीट ने अपनी आवाज दी है और प्रोड्यूस किया है पवन चावला ने।
क्या है गान में :
गाने की शुरुआत होती है सपना के इंट्रोडक्शन के साथ। इसके बाद एमडी, सपना को देखता हैं और देखते ही दिल हार बैठता है। गाने के बोल है ‘मेरे दिल पर लिख दिया नाम गजबन छोरी ने, मेरी बहू बना दे राम रे गजबन छोरी ने’। जैसे गाने के बोल हैं गाना भी बिल्कुल वैसा ही फिल्माया गया है। एमडी सपना के प्यार में पागल हो जातें और उन्हें हर तरह से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। आखिर में सपना मान जाती हैं और एमडी को हां करत देती हैं।