Sapna Choudhary song Beauty Parlour: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना ‘ब्यूटी पार्लर’ इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी जुदां अंदाज में नजर आई हैं। यह गाना इन दिनों सपना चौधरी सर्च करने पर सबसे ऊपर आ रहा है।
इस हरियाणवी गाने को अजय और सुकृति श्रीवास्तव ने मिलकर गाया है। इस गाने में दिखाई देता है कि सपना चौधरी एक फैशनेबल युवती के किरदार में हैं, वहीं उनका दोस्त उनके फैशन को बेकार बता रहा है। दोनों के बीच के संवाद को गाने में पिरोया गया है। यह संगीतमय संवाद काफी शानदार है।