Sapna Choudhary: दुल्हन बनी सपना चौधरी, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

Sapna Choudhary: दुल्हन बनी सपना चौधरी, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

Sapna Choudhary Bridal Look

Sapna Choudhary: लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर से अपनी लुक और अदा से कहर बरपा रही है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने गानों और डांस के लिए चर्चा में रहती हैं. उनके डांस के वीडियो खूब देखे जाते हैं. लेकिन इस बार सपना अपनी तस्वीर के कारण चर्चा में हैं. सपना चौधरी ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वह दुल्हन (Sapna Choudhary Bridal Look) के जोड़े में नज़र आ रही हैं.

Sapna Choudhary Bridal Look

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की इस फ़ोटो ने उनके फैंस के दिलो को धड़का दिया हैं. सपना चौधरी को दुल्हन के जोड़े में देखकर उनके फैंस ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि क्या सपना चौधरी शादी करने जा रही हैं. सपना से तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हर छोटा बदलाव बड़ी कमियाबी का हिस्सा होता है’

https://www.instagram.com/p/CASY0uMF7rV/?utm_source=ig_web_copy_link

दरसल सच्चाई कुछ और ही है ये तस्वीरें उनकी लेटेस्ट फोटोशूट की हैं. इस तस्वीर में सपना चौधरी ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है. साथ ही सपना ने हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. इस ड्रेस में सपना चौधरी का लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

वैसे लॉकडाउन में उनके गानों को खूब देखा जा रहा है. लगातार सपना चौधरी के डांस के वीडियो धमाल मचा रहे हैं.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/sapn-chhaudhary-kaun-hoga-sapana-chaudharee-ka-pati-aur-kya-kaam-karata-hai-jaanakar-hogee-hairaanee-sapana-chaudharee-aapakee-jaanakaaree-ke-lie-hariyaana-kee-ek-prasiddh-nrtyaangana-hain-aap/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/sapna-chaudhary-wore-blouse-like-this/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *