Sanjay Datt: संजय दत्त मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, कैंसर का होगा इलाज

Sanjay Datt: संजय दत्त मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, कैंसर का होगा इलाज

Sanjay Datt: Sanjay Dutt admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai for treatment of cancer
कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल जाते हुए संजय दत्त

Sanjay Datt: फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए मंगलवार को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गये. उल्लेखनीय है कि संजय दत्त के फेफड़ों का कैंसर एडवांस्ड स्टेज में पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:- Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दबंगों की आंख में खटते थे सुशांत

उल्लेखनीय है कि संजय दत्त इस शनिवार यानि 15 अगस्त को टेस्ट कराने के लिए इसी अंबानी अस्पताल में देखे गये थे, तो इसके एक दिन बाद यानि रविवार को संजय दत्त सुबह से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उनपर कई तरह के टेस्ट किये गये. शाम को 5.15 बजे संजय दत्त को लीलावती से अपने घर के लिए रवाना हो गये थे.

Sanjay Datt: Sanjay Dutt admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai for treatment of cancer
कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल जाते हुए संजय दत्त

गौरतलब है कि शाम तकरीबन 7.00 बजे संजय दत्त बांद्रा के इम्पीरियल हाइट बिल्डिंग से अस्पताल में भर्ती होने के लिए नीचे उतरे, तो उन्हें बाय बाय कहने के लिए उनकी पत्नी मान्यता दत्त, उनकी दोनों बहनें – प्रिया दत्त, नम्रता दत्त भी नजर आईं और साथ ही उनके कुछ करीबी भी नजर आए. उस वक्त संजय दत्त काफी शांत नजर आ रहे थे और जाते जाते उन्होंने वहां इकट्ठा फोटोग्राफरों को विक्टरी का साइन दिखाते हुए अपने लिए दुआ करने की बात भी कही.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *