कोरोना: आजादपुर सब्जी मंडी में लगाई गई सैनेटाइजेशन टनल

कोरोना: आजादपुर सब्जी मंडी में लगाई गई सैनेटाइजेशन टनल

श्रम मंत्री गोपाल राय सैनिटाइजेशन टनल का शुभारंभ करते हुए
  • 13 फीट टनल की लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और 2 फीट इसकी चौड़ाई है।
  • 30 सेकेंड तक हाथ उठाकर टनल से गुजरना होता है, जिसमें सैनेटाइजर गिरता है।
  • 03 हजार रुपये का खर्च आता है इस टनल को लगातार 24 घंटे चलाने पर।

कोरोना वायरस: दिल्ली की आजादपुर मंडी समिति ने मंडी में सैनेटाइजेशन टनल बनाई है, जिसके बाद अब टनल के माध्यम से ही सभी को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा।

Sanitization tunnel installed in Azadpur vegetable market

आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर यह टनल तैयार की गई है। वहां के कुछ छात्रों ने इस टनल के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। यह टनल 30 सेकेंड में लोगों को सेनेटाइज कर वायरस का खात्मा करने में सक्षम है। खान के मुताबिक, ट्रायल के तौर पर फल और सब्जी मंडी के गेटों पर इन टनल को लगाया गया था, जो सफल रहा है। यह शुक्रवार से पूरी तरह काम करना शुरू कर देगी। मंडी के पांचों गेट में भी जल्द ऐसे टनल लगाए जाएंगे।

इस एक मशीन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है, एक दो दिन के निगरानी के बाद इसे पूरे मंडियों में लगाया जाएगा। इसका 1000 का टैंक है जिसमें 100 लीटर में 5लीटर सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड मिक्स किया जा रहा है जिसके मध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है.

  •  गाजीपुर और ओखला मंडी में भी लगेगी 

मंडी समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आजादपुर मंडी क बाद गाजीपुर और ओखला मंडी में भी ऐसी ही सेनेटाइजेशन टनल स्थापित करने का फैसला लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *