
Bollywood: सुपरस्टार सलमान खान ने एक्टिंग के साथ-साथ अब सिंगिंग में भी नाम कमाना शुरू कर दिया है. सलमान खान अपनी कुछ फिल्मों में पहले भी गा चुके हैं. एक बार फिर से सलमान अपने प्रशंसकों के सामने एक नए गाने के साथ हाजिर हो रहे हैं. गाने का नाम तेरे बिना है जिसमें वे जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है.
रिलीज किए गए टीजर में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. जाहिर है कि सलमान खान के इस गाने ने लोगों की बेकरारी बढ़ा दी है. प्रशंसक सलमान के इस पूरे गाने को सुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गाने की बात करें तो इसका निर्देशन खुद सलमान खान ने किया है और इसे गाया भी सलमान खान ने ही है. इस गाने की लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी हैं और इसका म्यूजिक अजय भाटिया ने दिया है. सलमान खान का ये गाना यूट्यूब पर 12 मई को लॉन्च किया जाएगा.
सलमान खान लॉकडाउन की वजह से पनवल स्थित अपने फॉर्महाउस में अपने परिवार के कुछ सदस्य और करीबियों संग ठहरे हुए हैं. इसमें जैकलीन फर्नाडिस, यूलिया वंतूर और निकेदन मदहोक जैसी शख्सियतें शामिल हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/bollywood-salman-khans-nephew-dies-bollywood-celebs-also-shocked/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/on-the-digital-release-of-salman-khans-radhey-single-and-multiplex-screens-warned/