Safoora Zargar Pregnant: तिहाड़ जेल में सजा काट रही सफूरा जरगर है प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Safoora Zargar Pregnant: तिहाड़ जेल में सजा काट रही सफूरा जरगर है प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Safoora Zargar Pregnant: Safura, who is serving a sentence in Tihar Jail, is pregnant, troll on social media

Safoora Zargar Pregnant: जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की रहने वाली 27 वर्षीय सफूरा जरगर को नागरिकता संशोधिन अधिनियम (CAA) के विरोध में शाहीनबाग में चले धरने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया. सफूरा जरगर दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रही हैं. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर सफूरा जरगर को बदनाम किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं कि सफूरा जरगर गर्भवती हैं. उनके गर्भवती होने को लेकर कुछ ट्विटर यूजर्स भद्दे-भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. उन्हें गालियां दे रहे हैं.

Safoora Zargar Pregnant: Safura, who is serving a sentence in Tihar Jail, is pregnant, troll on social media

लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स उनके सपोर्ट में खड़े हैं. ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं कि सफूरा जरगर की शादी नहीं हुई है और वह गर्भवती हो गई. जबकि उन्हें सपोर्ट करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि वह शादीशुदा हैं. चलिए आपको इस सच्चाई से रूबरू कराते हैं.

यह भी पढ़ें:-  18 से 26 जुलाई के बीच होगी NEET और JEE Mains की परीक्षा

सफूरा जरगर को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे यूजर्स सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि ये है शाहीन बाग की कोऑर्डिनेटर सफूरा जरगर… इसको गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल में डाला गया…तबियत बिगड़ने पर जांच करवाने से मना करती रही और जमानत के लिए हाथ पैर मारती रही…लेकिन जेल का तो नियम है कि अगर आपकी तबियत ज्यादा बिगड़ी है तो जांच करवानी पड़ेगी…और जब जांच हुई तो पता चला कि सफुरा जी तो 2 महीने की प्रग्नेंट है…अब इसमें मजेदार बात ये है कि सफुरा जी की शादी नही हुई है..

यह भी पढ़ें:- #BoysLockerRoom Case: इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर रेप की बातें करते थे, स्कूल का लड़का हिरासत में

द प्रिंट की खबर के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहीं जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा ज़रगर के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिशों से चिंतित और परेशान हैं. जबकि उनके पति का कहना है कि वह देश की न्यायिक प्रणाली में भरोसा रखते हैं. जरगर के पति ने द प्रिंट से कहा कि मैं इन ट्रोलों का जवाब भी नहीं देना चाहता, वे वही करेंगे जो उन्हें करना है. उन्होंने अनुरोध किया कि उनका नाम प्रकाशित न किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *