लॉकडाउन के चलते सफदरजंग अस्पताल की नर्स जरूरतमंद लोगों को खिला रहीं हैं खाना

लॉकडाउन के चलते सफदरजंग अस्पताल की नर्स जरूरतमंद लोगों को खिला रहीं हैं खाना

नर्स सुदर्शन वत्स खाना देते हुए

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब तमाम लोग आगे आ रहे हैं। इसी के तहत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्स सुदर्शन वत्स लोगों की सेवा करने के लिए खाना वितरण किया जा रहा है।

सुदर्शन वत्स का कहना है कि वह इस मुहीम को 14 अप्रैल तक सुचारू रूप से यूं ही चलाई जाएगी जब तक देश में लॉकडाउन है। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह देश हित और लोगों के पेट भरने के लिए आगे भी चलाती रहेंगी। उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ 50 लोगों से इसकी शुरूआत की है अगर इससे अधिक की जरूरत पड़ी तो उसी के अनुसार बढ़ा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *