नवीन, सत्यकेतन समाचार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस सारे संसार को चपेट में लिए हुए हैं। भारत में भी इस प्रकोप का असर हर राज्य में दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है।
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बड़े पैमाने पर दिल्ली सरकार द्वारा आर.डब्ल्यू.ए. फूलवारी ब्लॉक ऑटरमलाइन ने अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर ऑटरमलाईन गुरूद्वारा, गुलदस्ता पार्क, हरि मन्दिर ब्लॉक, पंचवटी ब्लॉक की सभी गलियों और दरवाजों को सेनिटाइज करवाया। इस मौके पर आर.डब्ल्यू.ए. फूलवारी ब्लॉक के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा उपाय सिर्फ बचाव है।
इससे जिनता बचाव किया जाएगा लोगों के लिए उतना ही लाभदायक है। इसके साथ उन्होंने ऑटरमलाइन और देश के सभी लोगों से अपील की है कि वह लॉकडाउन का पालन करें, अपने-अपने घर पर ही रहें। अपने और अपने परिवार के सभी लोगों को सावधानी बरतनें के लिए प्ररित करें।