रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन ने बच्चों व युवाओं के लिए खोला स्किल सेंटर, जिसका संचालन फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश करेगा

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन ने बच्चों व युवाओं के लिए खोला स्किल सेंटर, जिसका संचालन फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश करेगा

ऋषिकेश सत्यकेतन समाचार | ऋषिकेश मायाकुंड क्षेत्र में रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन मुंबई द्वारा बच्चों के लिए बालवाड़ी व युवाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्किल सेंटर का शुभारंभ किया गया। रूबल नागी जो की मिसाल मुंबई व रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक हैं कला के क्षेत्र में देश व विदेश में एक बहुत जाना पहचाना नाम हैं, साथ ही वो समाज के दबे लोगों के बीच सामाजिक कार्यों, बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी कार्यरत हैं। अपनी कला के द्वारा उनकी फाउंडेशन ने कई मलिन बस्तियों का सुंदर जीर्णोद्धार किया है।

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन ने बच्चों व युवाओं के लिए खोला स्किल सेंटर, जिसका संचालन फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश करेगा

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन के अनुसार इस केंद्र पर बच्चों व युवाओं को कंप्यूटर, अंग्रेजी भाषा, योगा, कला व हस्तशिल्प, स्वास्थ्य- स्वच्छता, किशोरियों व महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन उपयोग व महावारी स्वच्छता प्रबंधन आदि की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेंटर का संचालन ऋषिकेश के युवा शक्ति समूह फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर फ्रीडम ग्रुप से अजय कुमार दास, पंकज सिंह, रतन राय, अमर राय चौधरी, उज्जवल दास, राज रॉय, साक्षी तिवारी, अमृता गौर, रिया शाह व ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट से सैमुएल हर्बर्ट व विशाल भट्ट आदि ने सहयोग किया व सभी लोगों से इस नेक शुरुआत में सहभागी होने की अपील की।

मलिन बस्ती के बच्चों व युवाओं के लिए खोला स्किल सेंटर