Rojnamcha: दिल्ली पुलिस की नई पहल, पुलिस आयुक्त रोजनामचा ऑनलाइन भेजने को कहा

Police Commissioner Rojnamcha asked to be sent online
Photo Source: Google

Rojnamcha: कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने कागज बचाने के लिए रोजनामचा ऑनलाइन भेजे जाने और डिजिटल तकनीक अपनाने पर जोर दिया है.

रोजनामचे में पुलिस थाने में दर्ज मामलों, मिलने वाली शिकायतों और थाने के कर्मियों द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों का विवरण होता है. पुलिस थाने का प्रभारी (एसएचओ) इसे हर सुबह संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को भेजता है. एसीपी इसे अपने जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजता है जो इसे अपने पुलिस रेंज के संबंधित संयुक्त आयुक्त को आगे भेजते हैं.

यह भी पढ़ें:- सर्विस रिवॉल्वर से दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान

कमिश्नर की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया कि रोजनामचा क्योंकि ऑनलाइन प्राप्त किया जा रहा है ऐसे में विशेष कारणों को छोड़कर, इनका प्रिंट न निकाला जाए. सभी रोजनामचा ऑनलाइन देखकर आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं. हम नई तकनीक को अपनाकर कागज बचा सकते हैं. सभी संबंधित लोगों को इसी के अनुरूप जानकारी दी जाए.

यह भी पढ़ें:- Delhi Metro Restart: क्या लॉकडाउन 4 में चलेगी दिल्ली मेट्रो ? ऐसी है मेट्रो की तैयारी

इस आदेश पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए गए थे और यह पुलिस के सभी विशेष आयुक्तों और संयुक्त पुलिस आयुक्तों को भेजा गया था. कोरोना वायरस के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों को रोजनामचा ऑनलाइन भेजा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रोजनामचा को कागजरहित बनाना डिजिटाइजेशन की दिशा में एक और कदम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *