- Rojgar Panjiyan Yojana
Rojgar Panjiyan Yojana, सत्यकेतन समाचार:Rojgar Panjiyan Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना व्यापम का ही एक भाग है. जिस भी व्यक्ति ने 12वीं क्लास, b.a., m.a., या किसी भी तरह की पढ़ाई कर रखी है और वह बेरोजगार है तो इसके लिए आवेदन कर सकता है.
व्यापम मैं अपना पंजीकरण करवाने से पहले Rojgar Panjiyan Yojana मैं आवेदन करवाना बहुत जरूरी है. उसके बाद ही हम व्यापम योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. जिसके बाद हमें सरकार हमारी योग्यता के अनुसार समय-समय पर काम देती रहती है. तो दोस्तों हमारे लिए Rojgar Panjiyan Yojana मैं आवेदन करना बहुत जरूरी है.
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- दोस्तों आप चाहे भारत के किसी भी राज्य से क्यों ना हो सभी राज्य में Online Rojgar Panjiyan Yojana मैं आवेदन करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है.
- हम यहां पर आपको यहां पर रोजगार पंजीयन ऑनलाइन delhi मैं आवेदन करके दिखा रहे हैं. इसे देखकर आप किसी भी राज्य में आवेदन कर सकते हैं.
- Rojgar Panjiyan Yojana मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा. Rojgar Panjiyan Yojana सभी राज्यों की वेबसाइट का लिंक नीचे हम ने दे रखा है.
रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ?
1. आधार कार्ड ।
2. राशन कार्ड ।
3. वोटर कार्ड ।
4. पीला कार्ड यदि हो तो ।
5. पार्षद/ सरपंच से प्रमाणपत्र ।
6. आपके अभिभावक को प्राप्त नौकरी प्रमाण की प्रति यदि हो तो ।
7. एजुकेशनल मार्कशीट सभी डिग्री और कोर्सेज की ।
8. आवासीय प्रमाण पत्र. ।
9. Blood कैंसर के लास्ट डेज में आदमी कितना टाइम जी सकता है?
10. क्या Covid -19 में ठंड से fever होता है
11. Electoral system: भारतीय निर्वाचन प्रणाली की कमियां…Electoral system: भारतीय निर्वाचन प्रणाली की कमियां…
हम यहां पर आपको दिल्ली सरकार का उदाहरण लेकर समझा रहे हैं कि आपको रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करना है ?
- STEP 1. ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://employment.delhigovt.nic.in/dee/index.html पर जाएँ या फिर Google में सर्च करें रोजगार पंजीयन ऑनलाइन delhi अब आपके सामने जो सबसे पहला लिंक आए employment.delhigovt.nic.in/dee/
इस पर आपको क्लिक करना है. - STEP 2. ऑफिशियल वेबसाइट होने के बाद आपके सामने स्क्रीन दिखेगी जिसमें आपको New Registration लिखा हुआ दिखाई देगा. आपकोNew Registration पर क्लिक करना है उसके बाद नेक्स्ट स्क्रीन ओपन.
- STEP 3. अब आपके सामने रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- STEP 4. इस फोन में आपको अपने सभी बेसिक जानकारी करनी है जैसे कि आपका नाम अपने पिता का नाम अपना एड्रेस अपना आधार कार्ड नंबर इत्यादि.
- STEP 5. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरनी है. आपको अपनी डिग्री से रिलेटेड सारी जानकारी यहां पर देनी है जैसे कि आपके कितने नंबर आए, आप ने कौन से कॉलेज से अपनी डिग्री की है, कौन सी यूनिवर्सिटी से डिग्री की है, और आप का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है. यह सभी जानकारी हमें बड़ी ध्यान से भरनी है.
- STEP 6. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आप आपको सबमिट पर क्लिक करना है फिर आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा
- STEP 7. दोस्तों इस दौरान आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा इसे आप को संभाल कर रखना है.
- STEP 8. कुछ दिनों के बाद आप इस वेबसाइट पर आकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- STEP 9. कुछ दिनों में आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और अगर आपके डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह की कोई कमी पाई जाती है तो आपको वेबसाइट पर बता दी जाएगी.