अब घर बैठे मिलेगी नौकरी दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया “रोजगार बाजार” वेब पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

अब घर बैठे मिलेगी नौकरी दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया “रोजगार बाजार” वेब पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

Millions of registrations a day in the employment portal of the Delhi government jobs portal
Rojgar bazar job portal

Rojgar Bazar: राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जॉब्स पोर्टल की शुरूआत की थी जिसके एक दिन बाद ही इस जॉब पोर्टल ‘रोजगार बाजार(Rojgar Bazar) पर पोस्ट की गई वैकेंसी की संख्या एक लाख से अधिक हो गई. इसके साथ ही, अब तक लगभग 1.90 लाख नौकरी चाहने वालों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है.

यह भी पढ़ें:- New Education Policy: मोदी के केबिनेट से मिली शिक्षा नीति को मंज़ूरी, जानें क्या है बदलाव

दिल्ली में युवाओं को नौकरी तलाशने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार एक जॉब पोर्टल https://jobs.delhi.gov.in लॉन्च कर रही है. इसे रोजगार बाजार का नाम दिया गया है. जिन लोगों की लॉकडाउन में नौकरी चली गई, उनके लिए इस जॉब पोर्टल की मदद से नौकरी ढूंढना आसान हो सकेगा. इस पोर्टल पर एंप्लॉयर और नौकरी तलाशने वाले दोनों रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:- Corona Testing App: इस ऐप से 5 सेकेंड में होगी कोरोना की पहचान, DPS के 12वीं के छात्र बनाई ऐप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी. इसलिए दिल्ली सरकार वेबसाइट https://jobs.delhi.gov.in लॉन्च कर रही है. जिन लोगों को काम के लिए स्टाफ चाहिए और जिनको नौकरी चाहिए वो सभी इस पर अपनी क्वालिफिकेशन भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार के जॉब्स पोर्टल ‘रोजगार बाजार’ में एक दिन में लाखों रजिस्ट्रेशन, आप भी करें आवेदन

ऐसे करें Rojgar Bazar पर रजिस्ट्रेशन 

https://jobs.delhi.gov.in पर जाएं.
– अब दो विकल्प मिलेंगे- ‘मुझे नौकरी चाहिए’ और ‘मुझे स्टाफ चाहिए’. आप जिस मकसद से रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, उस विकल्प को चुनें.
– जॉब चाहते हैं तो अपना विकल्प चुनने के बाद मोबाइल नंबर डालकर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें. अब मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
– ओटीपी डालकर वेरिफाई करें.
– इसके बाद एंप्लॉयमेंट की विभिन्न कैटेगरी दिखाई देंगी.
– अपना नाम, क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, जेंडर आदि डिटेल डालनी होंगी. इसके बाद आपकी योग्यता के हिसाब से मौजूद नौकरियां शो होंगी.

– वहीं अगर आप स्टाफ चाहते हैं तो शुरू में स्टाफ चाहिए का विकल्प चुनने के बाद आपको किस तरह का कैंडीडेट चाहिए, वह डिटेल देनी होगी जैसे- पद का नाम, क्षेत्र, कर्मचारियों की संख्या, जिला, कार्य दिवस, पता आदि. इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *