
Rohini Court: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को आग लग गई. आग कोर्ट की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी है. आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास रोहिणी कोर्ट की तीसरी और चौथी फ्लोर पर आग लगी और देखते ही देखते दोनों फ्लोरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. तेजी से भड़क रही आग रिकॉर्ड रूम से एकाउंट ब्रांच और जिम से कोर्ट रूम तक पहुंच गई है.
घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कोर्ट में आग लगते ही इमारत को खाली करा लिया गया है. आग के चलते केस रिकॉर्ड के साथ ही फर्नीचर भी जल गया है. आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंका जताई गई है.