PGI चंडीगढ़ के डॉक्टर्स ने बनाई कोरोना मरीजों के लिए रोबोटिक ट्रॉली ‘DOOT’

PGI चंडीगढ़ के डॉक्टर्स ने बनाई कोरोना मरीजों के लिए रोबोटिक ट्रॉली ‘DOOT’

Doctors at PGI Chandigarh create Robotic Trolley 'DOOT' for Corona Patients

Robotic Trolley DOOT: कोरोना वायरस संक्रमितों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का संपर्क नहीं हो इसके लिए पीजीआई (PGI) ने अत्याधुनिक रोबोट ट्रॉली विकसित की है. कोरोना वायरस मरीजों की जरूरतों के लिए कम लागत वाली इस ट्रॉली को शनिवार को पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम ने लॉच किया है. डीओओटी (DOOT) के रूप में सूचीबद्ध (वितरण, पर्यवेक्षण और ऑर्केस्ट्रेटेड टेलकम्यूनिकेटर) इस रोबोट डिवाइस को रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रणय महाजन और शैलेश गहुकर ने अस्पताल प्रशासन के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया है.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus Vaccine: वैक्सीन को तैयार करने में भारत को एक साल से ज्याद वक्त लग सकता है: एक्सपर्ट

पीजीआई (PGI) के निदेशक प्रो. जगत राम ने कहा कि यह रोबोटिक डिवाइस पीजीआई का आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की दिशा में एक कदम आगे है. आइसोलेशन वार्डों में मरीजों के बीच दवाइयां और भोजन पहुंचाने से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वायरस से संक्रमित होने की संभावना अधिकतम है. ऐसे में यह डिवाइस कोविड 19 के रोगियों के साथ उनकी बातचीत को काफी हद तक कम करने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें:- Amphan cyclone update: अम्फान से पश्चिम बंगाल में भारी तबाही, ममता सरकार ने मांगी सेना की मदद

कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ. विपिन कौशल ने कहा कि पहले कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में हुई बढ़ौतरी के बाद कोविड 19 टीम के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई किफायती विकल्पों पर विचार किया और इस तरह DOOT अस्तित्व में आया.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus vaccine: चीन ने बना ली कोरोना वैक्सीन? वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल से दिखा विश्वास

यह हमारी स्थानीय आवश्यकताओं के लिए एक विशेष, सस्ती और अनुकूलित समाधान है. लॉकडाउन अवधि के दौरान जब बाजार में कुछ भी उपलब्ध नहीं था, इसे काफी चुनौतियों के साथ विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पीजीआई के इंजीनियरिंग विभाग के निरंतर समर्थन के साथ 25,000 रुपए के मामूली बजट के साथ इसे तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-vaccine-corona-vaccine-in-india-may-take-more-than-a-year-to-be-ready/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *