देशभर में जारी बहस के बीच RJD के प्रमुख लालू यादव ने NRC-NPR पर की यह मांग

देशभर में जारी बहस के बीच RJD के प्रमुख लालू यादव ने NRC-NPR पर की यह मांग

देशभर में जारी बहस नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना कराए जाने की मांग उठाई है। RJD नेता लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना में आखिर क्या दिक्कत है? उन्होंने NPR, NRC और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे पर 28/12/2019 शनिवार को ट्वीट किया। साथ ही RJD के नेता लालू प्रसाद ने कहा की NPR में अनेकों अलग-अलग कॉलम जोड़ रहे हैं, लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 60 प्रतिशत अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े और 5000 से अधिक जातियों वाले हिन्दू नहीं है, जिनकी आप गणना नहीं चाहते?

गौर कि बात तो यह है की इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश के कई जगहों पर CAA खिलाफ हिंसा की खबर आई है। कई राज्यों में एहतियातन इंटरनेट बंद किया गया तो वहीं देश के अन्य हिस्सों में इसको लेकर कदम उठाए गए हैं। विपक्ष दलों की तरफ से लगातार इसके खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं।

बता दें कि RJDके नेता लालू प्रसाद चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। ख़राब स्वास्थ्य के कारणों से वह रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं , इससे पहले लालू यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से संसद में समर्थन दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा। लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था, अब उसका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *