सुशांत सिंह राजपूत के केस में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जाचं जारी हैं। सुशांत सिंह के केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो चुकी है। रिया को गिरफ्तार हुए पुरे 14दिन हो चुके हैं। अब रिया को महिला जेल में कैदी के साथ रखा जाएगा। रिया ने ड्रग्स में बहुत सारी बातें एनसीबी को बताई हैं।
रिया का कहना हैं कि ड्रग्स कक्नेशन में उनके साथ देने वाले25 लोग हैं। उन 25 लोगों में से पांच का नाम पता चल चुका हैं। सबसे पहले रिया ने पटौदी परिवार की बेटी का नाम लिया हैं। यानी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का नाम लिया है। उनके साथ ड्रग्स मामले में थी। उसके बाद रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य सितारे भी शामिल हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान रिया की सबसे अच्छी दोस्त में से एक थी। रिया का यह भी कहना हैं कि सारा ड्रग्स का सेवन किया करती है। सुशांत और सारा काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया गया था।
अब रिया के खुलासे के बाद एनसीबी सारा पर कार्रवाई की तैयारी में हैं। रिया चक्रवर्ती का कहना है कि उनके साथ ड्रग्स कनेक्शन में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी शामिल है। रकुल प्रीत सिंह दिल्ली की रहने वाली. हैं। रकुल प्रीत सिंह ने 2009 में अपनी करियर की शुरुआत की थी। रकुल की रिया के साथ अच्छी दोस्ती रही हैं। रिया चक्रवर्ती की करीबी दोस्त सीमोन खंभाटा पेशे से डिजाइनर हैं। सीमोन खंभाटा का भी रिया ने ड्रग्स कनेक्शन में नाम बताया हैं। सीमोन बॉलीवुड के कई दूसरे सितारों की करीबी मानी जाती हैं। अब एनसीबी उनसे जल्द ही पूछताछ कर सकती है। इन सभी सितारों से एनसीबी पूछताछ कर सकती हैं।