
Rishi Kapoor Death: देश में एक तरफ कोरोना वायरस लोगों की जान ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्मी जगत को झटका लग रहा है. बॉलीवुड के ने अपने दो दिग्गज कलाकारों को खो दिया. एक दिन पहले ही अभिनेता इरफान खान दुनिया को अलविदा कहा दिया था. इरफान के बाद ऋषि कपूर का भी गुरूवार को सुबह निधन हो गया. 24 घंटों में बॉलिवुड के दिग्गजों को खोने से फिल्मी जगत में गहरा धक्का लगा है.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़े
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
ऋषि कपूर दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. गुरुवार सुबह पौने नौ बजे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है. बुधवार रात सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. सुबह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है और इस खबर से मैं टूट चुका हूं. ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी कहा कि ऋषि हमारे बीच नहीं रहे.
T 3517 – He’s GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
ऋषि कपूर का साल 2018 में कैंसर का इलाज चला और वे करीब एक साल से ज्यादा वक्त न्यूयॉर्क में रहे, जहां पर उनका इलाज किया गया. उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू सिंह थी. फरवरी में स्वास्थ्य कारणों के चलते ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक इंटरव्यू में नीतू ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई के बारे में बताया था, “मेरी पहली प्रतिक्रिया वास्तव में बहुत खराब थी, मैं टूट गई थी, मेरे बच्चे टूट गए थे. हम ये नहीं जान पा रहे थे कि क्या करें. लेकिन, तब हमने सोचा खुद से ये कि हमें ही इस चुनौती से पार पाना है.”