RIP Saroj Khan सत्यकेतन समाचार: 2020 संसार के लिए भट घातक साबित हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए काल बने साल 2020 में बॉलीवुड ने अपना एक और चमकता सितारा खो दिया है।मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में इंतकाल हो गया है।सनी लियोनी ने सरोज खान से जुड़ी कई खास बातों को याद किया है।
सरोज खान के इंतकाल से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। सनी लियोनी ने भी सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धजांलि दी है और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री ने सरोज खान को श्रद्धजांलि देते हुए उन दिनों को याद किया जब सनी ने उनसे भारतीय लोक नृत्य सीखा था।
RIP Saroj Khan
सनी लियोनी ने सरोज खान और अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है। सनी लियोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक खूबसूरत धैर्यवान गुरु के साथ मेरी एक काफी छोटी सी मुलाकात जो मुझे भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातों को सिखाने का प्रयास कर रही थीं।’
सनी लियोनी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हालांकि हमारी वह मुलाकात काफी कम समय के लिए थी लेकिन उनसे बार-बार कुछ सीखने की चाह में मैं इन वीडियोज को हमेशा देखती हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार, करीबी दोस्त और मौजूद उन सभी लोगों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी से इस खूबसूरत इंसान को खोया है, आरआईपी मैम!।