कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी हैं। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कर्जमुक्ति के लिए 53000 करोड़ राइट्स इश्यू ला रही हैं। यह राइट्स 1257 रुपए प्रति शेयर पर लाया जाएगा। RIL के द्वारा राइट्स इश्यू लेन का बड़ा मकसद कम्पनी पर से कर्ज काम करना हैं।
बता दे की बीते दिनों में रिलायंस इंडट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इन नतीजों में बताया गया कि कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 6348 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने एक और बड़े फैसले का भी जिक्र किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयर होल्डर्स से 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने वाली है। लेकिन सवाल है कि ये राइट्स इश्यू क्या है और फायदे का सौदा है भी या नहीं।। आइए विस्तार से जानते हैं।
कंपनियां क्यों लाती हैं राइट्स इश्यू?
दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों को जब पैसों की जरूरत होती है तो वो राइट्स इश्यू का रास्ता चुनती हैं। आमतौर पर कंपनी कारोबार के विस्तार या किसी दूसरी कंपनी के अधिग्रहण के लिए पैसा जुटाती है। कुछ कंपनियां कर्ज के बोझ को कम करने के लिए भी राइट्स इश्यू का सहारा लेती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी कर्ज को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 29 साल बाद सार्वजनिक रूप से फंड जुटाएगी। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की 1।04 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
राइट्स इश्यू में होता क्या है?
राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है। इसके लिए कंपनी ही अवधि तय करती है और इसी अवधि में आप शेयर खरीद सकते हैं। मतलब ये कि अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तभी राइट इश्यू के तहत अतिरिक्त शेयर खरीद सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू 1257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लाया जाएगा।
इस राइट इश्यू के तहत 15 शेयर पर एक राइट शेयर जारी होगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 15 शेयर हैं तभी आप राइट शेयर खरीद सकते हैं। अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 15 से कम शेयर हैं तो इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। इसी तरह, कंपनी के 29 शेयर रखने वाले शेयरहोल्डर को भी सिर्फ एक राइट इश्यू से संतोष करना होगा।
फायदे या घाटे का सौदा
देखा जाए तो यह सस्ता सौदा है, क्योंकि बीएसई इंडेक्स में अभी रिलायंस के शेयर 1467।05 रुपये के भाव पर हैं। वहीं राइट इश्यू के तहत शेयर खरीदने पर आपको सिर्फ 1257 रुपये चुकाने होंगे। मतलब कि जिस भाव पर राइट इश्यू दिया जा रहा है, वह अभी के बाजार भाव से करीब 15 फीसदी कम है। अगर रुपये के हिसाब से समझें तो 210 रुपये का अंतर देखने को मिलता है। जाहिर सी बात है, आपको 210 रुपये का फायदा होगा।