नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने बुधवार को सराय पीपलथला व जहांगीर पुरी एच ब्लॉक इलाके में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एंव समर्थकों के साथ पदयात्रा कर अपना प्रचार किया। गोयल को बधेल समाज और वाल्मीकि समाज ने अपना पूणर्व समर्थन देने का वायदा किया।
- समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मुकेश गोयल को पगड़ी पहना दिया जीत का भरोसा
समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से गोयल को पगड़ी भी पहनाई गई। गोयल ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के सराय पीपलथला इलाके में लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा। इलाके में पदयात्रा के दौरान लोगों ने जगह जगह गोयल का फूल मालाओं व तिलक लगाकर स्वागत किया और भारी बहुमत से जीत का भरोसा दिलाया।
शाम को जहांगीर पुरी एच ब्लॉक में धोबी कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती में एक बैठक में लोगों को संबोधित कर वर्तमान विधायक की कारगुजारियों से भाजपा की लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की नीति से अवगत कराया। चुनाव प्रचार के दौरान मिले समर्थन के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की प्रभावशाली जीत होगी।