2.5 करोड़ की लागत से आदर्श नगर निगम स्कूल का नवीनीकरण कार्य शुरू

2.5 करोड़ की लागत से आदर्श नगर निगम स्कूल का नवीनीकरण कार्य शुरू

 satyaketan samachar

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर में शनिवार को निगम पार्षद गरिमा गुप्ता की अध्यक्षता में आदर्श नगर निगम विद्यालय के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक डॉ. सतीश मखीजा, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जत्थेदार अवतार सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंदर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

satyaketan samachar

इस अवसर पर गरिमा गुप्ता ने कहा कि पिछले ढाई साल में निगम पार्षद बनने के बाद मेरी पूरी कोशिश रही है की क्षेत्र की समस्याओं और होने वाले विकास कार्यों पर शीघ्र अति शीघ्र काम हो। इसी कड़ी में जब मैं पहली बार स्कूल में आई तो मैंने देखा की स्कूल की बिल्डिंग काफी ख़राब हालत में हैं, और स्कूल का हॉल तो पिछले कई सालों से जर्जर हैं।

satyaketan samachar

जिसके बाद मैंने निगम अधिकारियों से बात करके स्कूल की बिल्डिग का सर्वे करवाया जिसमें पाया गया की बिल्डिंग के लेंटर, बीम और पिल्लर ठीक प्रकार से है लेकिन बिल्डिंग को रिपेयर व् रेनोवेशन की सख्त आवश्यकता है तब मैंने निगम अधिकारियों से बात की और आज 2.5 करोड़ रूपए के बजट से इस पूरी बिल्डिंग का नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हो रहा हैं।

 

satyaketan samachar

वर्षों से जर्जर हॉल और भवन के नवीनीकरण कार्य शुरू करवाने के लिए क्षेत्र के लोगों, स्कूल की प्रधानाचार्या, स्टाफ और अभिभावकों ने निगम पार्षद गरिमा गुप्ता का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी महेन्दर कंसल, सुरेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटिया, पूर्व विधायक जय प्रकाश यादव, सुरेंदर चोपड़ा, पूर्व पार्षद नीलम बुद्धिराजा, प्रमेश चौहान, अश्वनी आहूजा, मास्टर जय किशन गोयल, प्रकाशचंद अग्रवाल, सचिव एस एन सिंघल, विजय गुप्ता, सीनियर सिटिज़न हेल्पेज संस्था से मल्होत्रा जी, पी. पी. खुराना, नवीन जैन, विक्रम सोमानी, सुमित यादव, नितिन गोयल, हरीश बत्रा, ऋषि पाल, प्रदीप राणा, श्वेता बत्रा, अशोक जिंदल, मोहित त्यागी, कृष्ण गुप्ता, निगम से अधिशाषी अभियंता एन.सी. शर्मा एवं क्षेत्र के अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *