
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते देश में मच रहे कोहराम पर सरकार नियंत्रण पाने के लिए हर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है. जहाँ पहले बुज़ुर्गों और फ्रंट लाइन के सेवकों को टीकाकरण लगवाने का आदेश था. वहीँ अब 1 मई से 18 वर्ष और उसके पार वालों को लगवाना है. जिसके लिए, पंजीकरण प्रकिया 28 अप्रैल शाम 4 बजे से आरम्भ हो चुकी है.
किस उम्र के लोग लगवा सकते है टिका ?
1 मई से आरम्भ हो रहे कोरोना टीकाकरण चरण में 18 वर्ष से अधिक के लोग और 45 वर्ष से कम आयु के लोग लगवा सकते हैं. टिका लगवाने की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन करवाने से प्रारम्भ होगी। जिसके लिए इस उम्र के पायदान में शामिल होने वाले लोग घर बैठे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार, शाम 4 बजे से ऑनलाइन पोर्टल्स पर आरम्भ हो चुकी है.
कहाँ करवाना होगा रजिस्ट्रेशन ?
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मुख्य 2 मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए की जा रही है. जिन 2 एप्लीकेशन पर टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग रेजिस्टर करा सकते हैं, उनके नाम को-विन ( Co-WIN) पोर्टल और आरोग्य सेतु एप ( Aarogya Setu App) हैं. यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है कि, वह पहले अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से करा लें. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही, 1 मई से सभी को टिका लगाया जाएगा।
क्या इसमें कोई समस्या भी हो रही है ?
ख़बरों के मुताबिक, कुछ लोगों का पंजीकरण सामान्यतौर से हो गया है. लेकिन, अभी अधिकतर लोगों की शिकायत है कि, रजिस्ट्रेशन ठीक से नहीं हो रहा है. जहाँ कई लोगों का कहना है कि, इसमें वक़्त हद से ज़्यादा खपा हो रहा है. तो वहीँ, कुछ की शिकायत है कि, वेबसाइट ही काम नहीं कर रही है. हालाँकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि, हो सकता है ऐसी समस्या इसलिए भी हो रहे हो क्यूंकि आज पहला दिन था और ज़्यदातर लोगों के द्वारा वेबसाइट चलाने के कारण सर्वर डाउन हो रहा हो.