भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को अपने फैसले में बदलाव करते हुए प्रतिबंधित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) के प्रत्येक खाते से निकासी की सीमा 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है। पहले यह सीमा 1000 रुपय कर दी गई थी तब खाताधारक बहुत परेशान थे और सभी खाताधारकों ने आरबीआई का विरोध किया था उसके बाद निकासी की सीमा को 10000 कर दिया गया था परंतु अब इस निकासी सीमा को 50000 रुपय कर दिया गया है जिससे प्रत्येक खाताधारकों को राहत मिली है। पहले खाताधारक जरूरत के हिसाब से रुपये नहीं निकल पा रहे थे उनके कर जरूरी काम रुके हुए थे जिससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।