
- रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती
- 3 महीने की अतिरिक्त छूट
Delhi: कोरोना के समय में लॉकडाउन (Lockdown) की मार झेल रही देश की जनता के लिए भारतीय रिजार्व बैंक (RBI) की तरफ से राहत भरी खबर आई है. RBI ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसे 4.4% से घटाकर 4% कर दिया गया है. इस फैसले से आम लोगों की EMI कम हो सकती है.
यह भी पढ़े:- भारत-चीन विवाद में सामने आया अमेरिका, तैयार की रिपोर्ट, जाने क्या है रिपोर्ट में?
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने EMI के भुगतान पर 3 महीने की अतिरिक्त छूट का भी ऐलान किया है. यानि अगर आप अगले 3 महीने तक अपने लोन की EMI नहीं देते हैं तो बैंक आप पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालेगा. बता दें कि पहले यह छूट मार्च से मई तक दी गई थी जिसे अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

लॉकडाउन के दौरान RBI ने रेपो रेट में दूसरी बार कटौती की है. इससे पहले 27 मार्च को RBI गवर्नर ने 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद बैंकों ने लोन पर ब्याज दर कम कर दिया था.
यह भी पढ़े:- Liquor Corona Charge: Delhi में शराब के दाम नहीं होंगे कम, Corona charge हटाने का प्रस्ताव टला
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर ने कहा कि कोरोनो वायरस के कारण ग्लोबल इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि MPC (Monetary Policy Committee) पॉलिसी रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती पर सहमत हुई है. इससे लोगों पर लोन की EMI का बोझ कम होगा. जबकि रिवर्स रेपो रेट को 3.75 फीसद से घटाकर 3.35 फीसद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई दर अभी भी 4 फीसदी के नीचे रहने की संभावना है. लेकिन लॉकडाउन के वजह से कई सामानों की कीमत बढ़ सकती है.