
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस द्वारा अपनी नाबालिग भांजी से बलात्कार करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता की उम्र करीब 15 साल है और वह घरेलू सहायिका का काम करती है.
यह भी पढ़ें:- सिगरेट और बीयर शेयर ना करने पर हथौड़े से पीट-पीटकर की दोस्त की हत्या
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़की का मामा है और कोटला मुबारकपुर के पिलांजी इलाके में रहता है. लड़की गुरुवार रात को उसके घर पर आई थी क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. तभी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें:- खौफनाक: पति ने पत्नी और बच्चों की हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एफआईआई दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है.